मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टी

लोकसभा चुनाव के तहत 11 अप्रैल को होने वाले मतदान तैयारिया को पूरी करने के बाद अब जिला निर्वाचन विभाग ने पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल के लिए रवाना करना शुरू कर दिया है।पौड़ी के कण्डोलिया मैदान से आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने गढ़वाल संसदीय सीट पर होने वाले मतदान प्रक्रिया के लिए 311 पोलिंग पार्टियों को जनपद की 3 दूरस्थ क्षेत्रो की विधानसभाओ के लिए हरी झंडी दिखाकर  रवाना कर दिया है, जबकि 3 अलग विधानसभाओ के लिए पोलिंग पार्टियों को कोटद्वार से भी रवाना किया जा रहा है। वहीँ पोलिंग पार्टियों को रवाना करने का ये सिलसिला कल भी जारी रहेगा जिसमे 588 पोलिंग पार्टियों की रवानगी कल की जायेगी, जो नजदीकी पोलिंग बूथ में पहुंचेंगे जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले मतदान को सुव्यवस्थित तरीके से निपटाने के लिए कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं। वहीँ पुलिस बल और अर्ध सैनिक बलों को जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी ने पहले ही पोलिंग बूथों में रवाना कर दिया है जो मतदान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सम्भालेंगे, जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्बयाल ने बताया की 130 यमकेश्वर, 103 लैन्सडाउन, 41 चौबटाखाल, 36 पार्टी श्रीनगर विधानसभा के लिए रवाना की जा रही है जिसके लिए 77 टीमें बनाई गई है। वही जनपद में 59 संवेदनशील बूथ बनाये गये है जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।