महिलाओं ने कोरोना वॉरियर्स की उतारी आरती बढ़ाया मनोबल।

कुमाऊं मंडल विकास निगम चौकोड़ी परिसर में वैश्विक महामारी के खिलाफ दिन रात सेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स की ग्राम पंचायत चौकोड़ी व स्थानीय महिलाओं द्वारा आरती उतारी गई । इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन किया  गया ।

क्षेत्र पंचायत सदस्य उडियारी निर्मला चुफाल के नेतृत्व में स्थानीय महिलाओं ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, पर्यावरण मित्रों व निगम कर्मियों की पुष्प अर्पित कर विधिवत आरती उतारी। सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चुफाल एकलव्य ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय जनता को लॉकडाउन के नियमों के प्रति जागरूक करना था। 

कार्यक्रम में पर्यटक आवास गृह प्रबंधक दीप पंत, थानाध्यक्ष हेम चंद्र पंत, चौकी प्रभारी चौकोड़ी विजय नेगी, डॉ. पीएस खोलिया, मनोज कुमार, राजेंद्र गोस्वामी, कैलाश मुरारी, गोल्डी खड़ायत, रमेश पांडेय, कंचन पांडे, पार्वती कार्की, सरस्वती भट्ट, ललित कार्की, त्रिलोक भट्ट, मनोहर भट्ट, मोहित मेहरा आदि मौजूद रहे।