मित्र पुलिस कोरोना महामारी में व्यस्त और अवैध शराब कारोबारी अपने कारोबार को अंजाम देने में मस्त

देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन जैसे हालात हैं। हर कोई कोरोना महामारी के बढ़ते आकड़ो से भयभीत है। बढ़ते कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश उत्तराखंड में राज्य सरकार ने भी पूरे राज्य में एक दिन के लाकडाउन के साथ सभी जिलों में नाइट कर्फ्यु और सोमवार से शनिवार 2 बजे तक ही बाजार और दुकानों को खुलने के आदेश जारी किए है। आदेश जारी करने के बाद से तय समय के अनुसार सभी दुकानों के साथ आवंटित शराब की दुकान भी आदेशानुसार बंद हो रही है। ऐसे में जिला उधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय महानगर रुद्रपुर में निर्धारित समय के बाद आवंटित शराब की दुकान बंद होने के बाद अवैध शराब के साथ देशी एवं विदेशी शराब की जमकर तस्करी हो रही है। जिसके सामने प्रशासन जैसे नतमस्तक नजर आ रहा है। तमाम प्रयासो के उपरांत भी अवैध रूप से शराब की तस्करी एवं बिक्री अपने चरम पर है। एक ओर जहां मित्र पुलिस अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात निर्धारित नियमो को प्रभावी ढंग से लागू कराने हर संभव प्रयास कर रही है, वही शराब के अवैध कारोबार से भी निपटने की जिम्मेदारी भी पुलिस के कंधे पर है। क्षेत्र में आबकारी विभाग जैसे लापता है। शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी तो दूर जिले के आबकारी विभाग और मित्र पुलिस की लचार कार्यप्रणाली इस अवैध कारोबार की सहायक प्रतीत हो रही। 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महानगर रुद्रपुर में 2 बजे के बाद आवंटित शराब की दुकान बंद हो जाने के कारण जमकर अवैध शराब के साथ देशी और विदेशी शराब की बिक्री हो रही है।  जानकारी बताती है कि महानगर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप तमाम में तमाम मलिन बस्तियों ,संजय नगर, रविंद्र नगर, आवास विकास,  रम्पुरा , आदर्श कॉलोनी ,आदर्श इंद्र बंगाली कॉलोनी, सिंह कॉलोनी, मठकोटा, बगवाड़ा  शहर के तमाम स्थानों पर एक नहीं कई कई जगह शराब माफिया जमकर अवैध शराब के साथ विदेशी और देसी शराब की तस्करी और बिक्री कर रहे हैं। इस कारोबार पर रोक लगाने के जिम्मेदार विभाग जहां आंखें मूंदकर सब कुछ देख रहा है तो वही मित्र पुलिस भी इस अवैध कारोबार को रोकने में पूरी तरीके से विफल नजर आ रही है।  शहर के ट्रांजिट कैंप , रविंद्र नगर और संजय नगर में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर शायद अंकुश लगाना मित्र पुलिस के लिए संभव नहीं है। इसीलिए ट्रांजिट कैंप और रविंद्र नगर और संजय नगर में जमकर अवैध शराब की बिक्री हो रही है खुलेआम दुकानों और सार्वजनिक स्थानों में अवैध शराब की बिक्री अपने चरम पर है।