ये हुई ना बात:एक दिन की डीएम बनी मेधावी छात्रा इकरा बी ने गिरफ्तार करवाया रिश्वतखोर बाबू को असली डीएम ने एक दिन की डीएम को दिया सारा श्रेय

रील लाइफ की फ़िल्म नायक में एक दिन के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचारियों को नींदे उड़ा दी थी ऐसा ही रियल लाइफ की एक दिन के लिए डीएम बनी इकरा ने भ्रष्ट बाबू को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार करवा दिया।मामला रामपुर का है जहां गुरुवार को जिले की पुलिस और प्रशासन की बागडोर एक दिन के लिए मेधावी छात्राओं को सौंप दी गयी थी,जिन्होंने डीएम से लेकर एसडीएम एसपी सहित 65 अधिकारियों का कामकाज अपने हाथों में लिया और गुरुवार का दिन यादगार बना दिया।


दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण अभियान के दौरान रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने पूरे जिले की बागडोर मेधावी छात्राओं के हाथों में सौंप दी जिसके बाद इन सभी छात्राओं ने भी पूरी ईमानदारी के साथ एक अधिकारी की तरह निष्पक्षता के साथ काम किया इसी दौरान गुरुवार की दोपहर बरेली की विजिलेंस टीम ने विकास भवन में छापा मार दिया और लिपिक मनोज सक्सेना को 12 हज़ार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया,इस तरह की बड़ी कार्यवाही डीएम के आदेशानुसार ही होती है इसीलिए मौके पर एक दिन की डीएम बनी इकरा बी द्वारा लिपिक की गिरफ्तारी की अनुमति ली गयी।आपको बता दें कि इकरा बी यूपी बोर्ड में 12वी की जिला टॉपर है जिन्हें डीएम द्वारा एक दिन का डीएम नियुक्त किया गया था।मामले में रामपुर डीएम ने कहा कि रिश्वतखोर लिपिक की गिरफ्तारी की अनुमति एक दिन की डीएम बनी इकरा ने मौखिक रूप से दी थी जिस पर लिखित रूप से मेरे ही हस्ताक्षर किए गए हैं,लिहाज़ा रिश्वतखोरी के मामले में की गई इस गिरफ्तारी का श्रेय इकरा बी को ही जाता है।