राजनैतिक धार्मिक विडंबना:चुनावी रैलियों और धार्मिक मेलों में नही जा पाता है कोरोना केवल घर पर जाकर करता है अटैक कुछ ऐसा ही संदेश देना चाहते है गृह मंत्री और गंगा में डुबकी लगाते साधु संत

पूरे देश मे कोरोना की तीसरी लहर नए स्ट्रेन के साथ कोहराम मचा रही है कई राज्यो में स्थिति बिगड़ने लगी है लेकिन कोरोना का असर राजनीतिक रैलियों में और कुंभ में दिखाई नही दे रहा यहां कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।




कहते है नियम और कानून हमेशा दूसरों को लिए होते है जब बात खुद की हो तो नियम ताक पर और कानून हवा में उड़ा दिया जाता है।सिलीगुड़ी में अमित शाह की रैली में लाखों की तादात में लोग इकट्ठा हुए खुद अमित शाह भी कोरोना की गाइडलाइंस का मखौल उड़ाते नज़र आये उन्होंने न तो मास्क पहना न ही सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया जबकि बीते शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए पत्र लिखा था।




रविवार को भी अमित शाह पश्चिम बंगाल के रानाघाट दक्षिण और शांतिपुर में रोड शो करने गए थे उन्होंने बशीरहाट में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया था लेकिन इस दौरान कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करना खुद गृह मंत्री भूल गए और जमकर सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाई।रोड शो में जो भीड़ इकट्ठा हुए थी उनमें से भी इक्का दुक्का ने ही मास्क पहना था।



वही उत्तराखंड में लगा कुम्भ का मेला भी यही दर्शा रहा है कि कोरोना सिर्फ आम जनता को संक्रमित कर सकता है लेकिन अगर आप कुंभ मेले में जा रहे है तो निश्चिंत हो जाइए वहां कोरोना आपका कुछ भी नही बिगाड़ सकता।रोड शो,रैलियां,मेले चुनाव प्रचार,यहां कोरोना से डरने की ज़रूरत नही है कोरोना सिर्फ आपको आपके घर मे ,कही घुमने गए तो वहां,कुछ सामान खरीदने गए तो दुकानों में,होटलों में स्कूलों में ऑफिसों में,ही संक्रमित कर सकता है।पिछले साल जमातियों को कोरोना फैलाने का सबसे बड़ा कारण बता कर देश मे अजीब सा माहौल बना दिया गया था उस दौरान लोग अपने आसपास के मुस्लिम भाईयों तक से दूरी बनाने लगे थे क्योंकि टीवी समाचारों में जमातियों को छवि कोरोना फैलाने वालों में कर दी गयी ,उस वक्त का कोरोना वायरस अगर आज चुनावी जनसभाएं रोड शो कुम्भ मेला देख ले तो खुद ही आत्महत्या कर लें नया स्ट्रेन ट्रेन के नीचे आकर कटकर मर जाये।।




खैर आप खुद को कोरोना से बचा कर रखे सभी गाइडलाइंस का पालन करें मास्क अवश्य लगाए और बार बार सैनिटाइज करते रहे बाकी अगर फिर भी कोरोना संक्रमित हो जाये तो मजे से आइसोलेशन सेंटर में भर्ती होकर टीवी पर चुनावी रैलियों और मेले का लाइव टेलीकास्ट देखकर टाइम पास करें ।

फ़ोटो साभार:एएनआई