राधा रतूडी इन नैनीताल

लंबे समय से नैनीताल जिला विकाश प्राधिकरण के सचिव पद के विवाद के मामले में प्रमुख सचिव कार्मिक राधा रतूडी ने स्पस्ट करा है कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार और सरकार के आदेश के बाद हरवीर सिह ही नैनीताल जिला विकास प्राधीकरण के सचिव है,,, इसमें असमंजस्य की कोई स्थति नही है,,, 

क्यो की हाईकोट ने सचिव के पद को लेकर यथास्थिती बनाए रखने के निर्देश दिए थे,,, जो सरकार के पक्ष में है,,,  और सरकारे के आदेशा पर आयुक्त कुमाउ मंडल और डीएम नैनीताल को निर्देश दिए है कि सरकार और हाईकोट के आदेशो का पालन करे,,, साथ ही राधा रतूडी ने कहा कि जो हाईकोट के आदेश का पालन नही करेगा उसको हाईकोट के आदेश की अवमानना का दोषी माना जाएगा,,,,

आपको बता दे कि अभी नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर श्रीष कुमार जमे हुए है,,, जबकी शासन ने उनका तबदला नैनीताल से अल्मोडा कर दिया है,,, 

तबादले के बाद श्रीष कुमार नैनीताल हाईकोट पहुचे थे और हाईकोट ने यथा स्थिती बनाने के निर्देश दिए थे,,, और तभी से सरकार और श्रीष कुमार दोनेा ही पक्ष हाईकोट के निर्देश को अपने अपने पक्ष में बता रहे है,,,

जिस्से विभागीया कर्मचारीयो के साथ साथ लोग भी असमंजस्य में है की प्राधिकरण का सचिव आखीर है कौन,,,,,,

वही राधा रतूडी ने प्रदेश की वित्तीय स्थिती के मामले में कहा की प्रदेश की वित्तीय स्थिती काफी बेहतर है क्यो की राज्य में टैक्स, जीएसटी, वैट के अतरिक्त खनन व अन्य श्रोत्रो से राज्य की आय बडी है,, जो प्रदेश के विकास के हित में है।

साथ ही अगर आवश्यता पडी तो राज्य की अन्य आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए भारत सरकार और रिर्जव बैक की सहमति से राज्य सरकार द्वारा बाजार लोन लिया जाता है,,, ताकी विकास बाधीत ना हो,,,