रामनगर में 1 और कोरोना पॉजिटिव।

उत्तराखंड के रामनगर से आज एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। रामपुर टांडा बादली से रामनगर बगीचे में काम करने आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने इसकी पुष्टि की है। डॉ. कौशिक ने बताया कि यह युवक 26 मई को रामनगर पहुंचा है, रामनगर प्रशासन के आदेशानुसार ठेकेदारों के पास बगीचे में काम करने आने वाले सभी मजदूरों का कोरोना टेस्ट होना जरूरी है, जिसके तहत युवक का कोरोना टेस्ट 27 मई को प्राइवेट लैब से किया गया है। आज इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रशासन द्वारा उसके घर टांडा बादली में युवक के पॉजिटिव होने की खबर भेज दी है। रामनगर में इसके सीधे संपर्क में आए 4 लोगों को क्वारंनटाइन कर दिया है। व कोरोना पॉजिटिव को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया है। डॉ कौशिक ने बताया कि 28 मई तक हमारे द्वारा 801टेस्ट किए जा चुके हैं, वहीं दो टेस्ट प्राइवेट लैब से हुए हैं। जिसमें से अब तक 18 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।