रामनगर में एक ही दिन में मिले 18 कोरोना पॉजिटिव।

रामनगर के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस ने बड़ा वार किया है। शनिवार को संयुक्त चिकित्सालय द्वारा भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में 18 मरीज पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव हुए लोगों की संख्या 38 हो गई है। संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस ने बताया कि 3 दिन पूर्व 69 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट रविवार की दोपहर चिकित्सालय प्रशासन को मिली है। जिसमें 18 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अब इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है। डॉ जोशी ने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों में मोहल्ला बंबाघेर निवासी एक महिला है जो राजस्थान से आई है । इसके साथ ही माया रामपुर कोटाबाग का एक युवक दिल्ली से आया था। ग्राम पटरानी नंबर चार निवासी एक महिला नजफगढ़ दिल्ली से आई थी, वहीं इसी महिला का एक 6 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। ग्राम चोरपानी निवासी युवक जो मुंबई से आया था। शिवनाथपुर नई बस्ती निवासी जो सहारनपुर से आया था। पीरूमदारा निवासी एक महिला जो दिल्ली से आई थी । ग्राम मदनपुर निवासी युवक हैदराबाद से आया था । पवलगढ कोटाबाग निवासी युवती जो दिल्ली से आई थी ।आमपोखरा पीरुमदारा निवासी युवक जो नोएडा से आया था ।तुमाडिया डाम निवासी युवक यह पंजाब से आया था। चंद्रपुर कोटाबाग निवासी किशोर दिल्ली से आया था व इसी के परिवार की दो युवती भी शामिल हैं । उसके साथ चैनपुरी कालू सिद्ध निवासी करोलबाग दिल्ली तथा इसी गांव की दो महिलाएं भी शामिल है यह सभी लोग पॉजिटिव आए हैं।