राशन कार्ड नही होने पर भी नवंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन ? लिंक पर क्लिक करें और जाने तरीका !

कोरोना महामारी में गरीब और प्रवासियों को मुफ्त राशन देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने नवम्बर 2020 तक बढ़ा दिया था ,जिसके बाद अब खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने दस राज्यो से अनुरोध करते हुए कहा है कि मुफ्त राशन देने की योजना को 3 महीने के लिए और बढ़ाया जा सकता है।उन्होंने ये भी कहा है कि अगर किसी के पास राशन कार्ड नही है तो उसे अपना आधार ले जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके बाद उन्हें एक स्लिप दी जाएगी जिसे दिखाने के बाद उन्हें मुफ्त अनाज मिल सकेगा,इसके लिए राज्य सरकारों को भी ज़िम्मेदारी दी गयी है जो गरीब मजदूरों को मुफ्त राशन का लाभ सुनिश्चित करवाएगी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 30 जून को राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए 5 महीनों तक मुफ्त अनाज योजना की अवधि नवम्बर तक बढ़ा दी थी जिसके तहत 5 किलो मुफ्त गेंहू या चावल और एक किलो दाल देने के आदेश हुए थे पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि इस लाभ को वो लोग भी ले सकेंगे जिनके पास राशन कार्ड नही है।आगामी नवंबर तक प्रति व्यक्ति 5 किलो गेंहू या चावल और प्रति परिवार एक किलो चना उपलब्ध करवाया जाएगा ये लाभ मासिक पात्रता के अलावा दिया जाएगा ।