रुद्रपुर : पोल शिफ्टिग में नियमों की अनदेखी करने पर भड़के लोग

ट्रांजिट कैंप ढाल से शिवनगर तक जा रही हाईटेंशन 11 हजार केवीए लाइन के पोल शिफ्टिग में नियमों की अनदेखी करने पर स्थानीय लोग भड़क उठे हैं। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया और खतरे का सबब बने हाईटेंशन लाइन के पोल को हटाने की मांग की।


पार्षद मोनू निषाद के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि लोनिवि की तरफ से ट्रांजिट कैंप से शिवनगर की ओर सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसमें काफी समय से अवरोध बन चुके बिजली के पोल हटाए जाने की कार्रवाई की जानी है। बारिश के मौसम में हाईटेंशन की 11 हजार केवीए लाइन को हटाने की कार्रवाई में देरी से लोग आक्रोशित हैं। नियमों के अनुसार पोल व लाइन के तारों की शिफ्टिग नहीं की जा रही है। डिवाइडर से भी पोल की शिफ्टिग की जानी चाहिए। ताकि लोगों को किसी तरह के खतरे से बचाया जा सके। कई जगह पर घरों से ऊपर भी तार लटक रहे हैं उनको भी विभाग अब तक हटा नहीं सका है।