रुद्रपुर में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।

ऊधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर शहर में कल देर रात सीपीयू पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता के मामले के बाद हुए बवाल को लेकर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर काफी सख्त दिखे  हैं। एसएसपी के द्वारा कल देर रात ही सीपीयू पुलिस के एक उपनिरीक्षक व दो कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था और मामले की जांच बाजपुर सीओ को दे दी थी। जिसके बाद आज कड़ी कार्यवाही करते हुए एसएसपी के निर्देश पर कोतवाल रुद्रपुर के द्वारा पुलिस पर पथराव करने वाले करीब 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ 147, 149, 186, 188, 332, 353, 427, 279, 277 आईपीसी व 51 बी डीएम एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अब अज्ञात लोगों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 


वहीं ऊधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बीती रात हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। यदि पुलिस द्वारा भी कोई अपराध हुआ है तो उसकी निष्पक्ष जांच की जायेगी और उस पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। किसी को भी पुलिस या किसी अन्य से कोई दिक्कत परेशानी हो तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है। उसकी बात सुनने के साथ-साथ उसे न्याय दिलाने का काम भी ऊधम सिंह नगर जनपद पुलिस करेगी। लेकिन उन लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा जो लोग कानून को अपने हाथ मे लेते हैं, और कानून को तोड़ते हैं। पुलिस पर विश्वास रखें और कानून को हाथ में न लें। कोई भी गलत करेगा तो उस पर उचित कार्यवाही की जायेगी। पुलिस पर विश्वास रखें, पुलिस आपके साथ है।