रुद्रप्रयाग डीएम के ट्रांसफर होने पर जनता हुई मायूस बैठी धरने पर

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी आईएएस मंगेश घिल्डियाल के ट्रांसफर की खबरों ने जिले में मायूसी ला दी है ,लॉक डाउन के बीच उत्तराखंड के करीब 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उन्ही में से एक मंगेश घिल्डियाल भी है,लेकिन रुद्रप्रयाग के लोगो के लिए मंगेश घिल्डियाल के तबादले की खबर शायद कोरोना महामारी से भी ज़्यादा दुखदाई हो गयी,सबके चहते जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के लोगो के किसी पारिवारिक सदस्य की तरह ही रहे हैं, हर घड़ी हर कदम पर जिले के लोगो के साथ खड़े रहने वाले और जिले को एक नया रूप देने वाले ऐसे जिलाधिकारी के ट्रांसफर की खबर सुनते हो मानो सबके पैरों तले जमीन ही खिसक गई हो,इसीलिए अब आईएएस मंगेश घिल्डियाल के ट्रांसफर को रोकने के लिए रुद्रप्रयाग के सभी प्रतिनिधि और संगठन धरने पर बैठ गए है,इन सभी का कहना है कि वो आईएएस मंगेश घिल्डियाल के ट्रांसफर का पुरजोर विरोध करते हैं, इस मामले में धरने पर बैठे लोगों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चिट्ठी लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है,साथ ही ये भी कहा है कि कोरोना के संकट काल मे जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कहाँ तक जायज़ है ? किसी भी नए जिलाधिकारी को रुद्रप्रयाग की परिस्थितियों को समझने में वक्त लगेगा। मंगेश घिल्डियाल के ट्रांसफर को रोकने के लिए रुद्रप्रयाग में सब एक जुट होकर धरने पर बैठ गए हैं ।