रुद्रप्रयाग में बादल फटा, चमोली में बोल्डर गिरने से एक की मौत

उत्तराखंड में देर रात से हो रही बारिश से बरसाती नदियां उफान पर हैं।भूस्खलन के चलते यातायात भी बाधित हो रहा है। रुद्रप्रयाग जिले के विकास खंड जखोली के सिरवाड़ी गांव में बीती रात को बादल फटने से आधा दर्जन आवासीय भवनों के ऊपर मलवा आ गया।गांव को जाने वाली सड़क,संपर्क मार्ग,पेयजल और विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं।ग्रामीणों की सिंचित व असिंचित भूमि भी नष्ट हो गई।बता दें कि वर्ष 1986 में इस गांव में बादल फटने से कई ग्रामीणों की जान गई थी।वहीं चमोली जिले के गोपेश्वर-पोखरी सड़क पर कार के ऊपर बोल्डर गिरने से पोखरी के नगर पंचायत के ईओ नंदराम तिवारी की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार,चार लोग वाहन में सवार थे।इसी दौरान चट्टान से छोटे-छोटे पत्थर गिरते देख वाहन से जहां तीन लोग चिल्लाते हुए बाहर निकल गए,लेकिन वाहन चला रहे ईओ नंदराम तिवारी को भागने का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते कार बोल्डर की चपेट में आ गई।इससे उनकी मौत हो गई।

सुबह से हो रही बारिश के बाद देहरादून में बिंदाल नदी में जलस्तर बढ़ने लगा।नदी किनारे सटे मकानों में भी खतरा पैदा हो गया है।बारिश से द दून स्कूल की दीवार गिर गई।किशन नगर क्षेत्र में नाले का जलस्तर बढ़ गया है।इस दौरान घरों में पानी पहुंच गया।बारिश के बाद जीएमएस रोड के संगम विहार में एक दीवार गिर गई।इससे कई वाहन क्षतिग्रस्‍त हो गए। वहीं हरिद्वार में गंगा चेतावनी रेखा से 60 सेमी नीचे बह रही है।