रुड़की : भगवानपुर थाना पुलिस ने चोरी हुए ट्रक को जीपीएस की मदद से बरामद किया, एक आरोपी गिरफ्तार

रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 9 सितम्बर की रात चोरी हुए ट्रक को जिला मुजफ्फर नगर से बरामद कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने ट्रक को चोरी करने वाले यामीन नाम के एक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

 

आपको बता दे की क्षेत्र के एक गाँव निवासी ट्रक के मालिक ने बीते रोज पुलिस को बताया था की रात के समय उसने अपने ट्रक को सीमेंट की फैक्ट्री के बाहर खड़ा किया था और अपने घर चला गया था। सुबह जब लौटा तो ट्रक गायब था जिसकी आसपास काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने पीड़ित ट्रक मालिक की शिकायत पर ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था और ट्रक की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं ट्रक मालिक ने पुलिस को बताया था की उसके ट्रक में जीपीएस भी लगा हुआ है पुलिस ने जीपीएस को ट्रेस किया तो ट्रक की लोकेशन जिला मुजफ्फरनगर दिखाई दी जिसके बाद पुलिस मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुई तो ट्रक सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रक में मौजूद चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा आज सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात एसके सिंह ने किया है पुलिस अब चोर को जेल भेजने की तयारी कर रही है।