रूद्रपुर : वीकेंड लॉकडाउन में सूनी सड़कें, थम गई मुख्यालय की रफ्तार

ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय महानगर में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन का असर देखने को मिला। यह लॉकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे तक चलेगा। लॉकडाउन ने 24 घंटे दौड़ती मुख्यालय महानगर रुद्रपुर की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है। सड़कें सूनी और बाज़ार वीरान  नजर आए । शहर में सुबह से ही पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर गस्त रही। 


कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार के आदेश के बाद प्रशासन ने रविवार को लॉक डाउन की घोषणा की थी, जिसके चलते प्रातः काल से ही रुद्रपुर की सड़कें सूनी नजर आई । इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आए । सुबह से ही पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर गस्त करनी शुरू कर दी थी और जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे उन्हें घर में भेजना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण दूसरे चरण में तेजी से फैल रहा है और जनपद ऊधम सिंह नगर भी इससे अछूता नहीं रहा है, लगातार कई बढ़ते मामले जनपद ही नहीं रुद्रपुर में भी सामने आ चुके हैं और कई लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है । ऐसे में शासन ने पूर्व में ही गाइडलाइन जारी की थी कि रात्रि 10:30 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, लेकिन गत रात्रि से इसकी अवधि रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे कर दी थी और प्रत्येक रविवार लॉक डाउन की घोषणा की थी । जिसके तहत आज पहले रविवार रुद्रपुर में संपूर्ण लॉकडाउन रहा और पूरा शहर सन्नाटे में रहा। शहर की व्यस्त गलियां सूनी नजर आई। महानगर के इंदिरा चौक ,डीडी चौक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक सहित शहर के सभी चौराहे लगभग खाली नजर आए । वही यातायात भी काफी कम नजर आया। जिस प्रकार से इस पहले लॉकडाउन में लोग अपने घरों में नजर आए उससे प्रतीत होता है कि लोग अब कोरोना के प्रति खौफजदा नजर आ रहे हैं और नियम तथा कानून का पालन करते हुए जल्द ही इससे निजात पाना चाहते हैं।