लैन्सडाेन वन प्रभाग के कोटद्वार रेज में हथनी की मौत

लैन्सडाेन वन प्रभाग के कोटद्वार रेज के कण्वाश्रम बीट के कम्पाटमेंट 17 B में मादा हथनी की मौत से वन विभाग के अधिकारियो के  हाथ पाव फुले। स्थानीय लोगो का कहना है की मादा हथनी पिछेले 15 दिनो से गांव के नजदीक देखी जा रही थी। जिसकी सूचना वन विभाग को दे गयी लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते मादा हथनी की मौत हो गई। वही वन विभाग की टीम ने बताया की हाथियो का मस्तकाल चल है जिस वजह से मादा हथनी की मौत हो सकती है। मादा हथनी की मौत जांच कर डाक्टरो का कहना है की हथनी के पिछेले भाग मे धाव बाना हुआ है। जिस बजह से मौत का कारण हो सकता है। वही जब मीडिया ने मादा हथनी की मौत के बारे मे जानकारी लेनी चाही तो डाक्टरो की टीम व वन विभाग के कर्मचारियो ने मीडिया को जानकारी देने से मना कर लिया।