लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए डीआईजी कुमाऊँ और एसएसपी नैनीताल उतरे रोड पर ।

लॉक डाउन को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए कुमाऊ रेंज के डीआईजी जगतराम जोशी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा खुद सड़कों पर उतरे । उन्होंने आज कुमाऊ के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी की सड़कों पर उतरकर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही लोगों को भी लॉकडाउन के प्रति अवेयर करते हुए घरों में रहने की सलाह दी।  डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि यह लॉकडाउन जनता की सुरक्षा और उनकी भलाई के लिए है । जिस महामारी से पूरा विश्व ग्रसित है उससे बचने के लिए अगर लोग घरों में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। लिहाजा पूरे कुमाऊ रेंज में पुलिस को लॉक डाउन का पालन कराने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।