लोक सभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया में मतदाताओ में दिखा रुझान

लोक सभा चुनाव के लिए गढ़वाल संसदीय सीट पर सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के लिए पौड़ी में सुबह से ही मतदाताओ की भीड़ मतदान केन्द्रो में लगी हुई है मतदान के इस महापर्व में युवा पीढि से लेकर बुजुर्ग तक अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं पहली बार अपने मत का जहाँ युवा पीढि  रोजगार के मुद्दों पर जोर देते हुए अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं तो कई बुजुर्ग में से एक 105 वर्षीय मोहमद हाफिज ने भी अपने मत का प्रयोग किया वहीँ मतदान के इस महापर्व पर जिला प्रशासन भी अपनी भागीदारी निभा रहा है| बताते चले की इस बार गढ़वाल संसदीय सीट से इस भारतीय जनता पार्टी से तीरथ सिंह रावत कांग्रेस से मनीष खंडूड़ी और उत्तराखंड क्रांति दल से शांति प्रसाद भट्ट समेत 6 निर्दलीय प्रत्याशियो को मिलाकर कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है, जिनकी किस्मत का फैसला गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से 12 लाख 99 हजार 431 वोटर्स के हाथ में है| जिनमें 627902 महिलाएं वोटर है जबकि 16 किन्नर मतदाता है, जबकि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में मतदान करने के लिए 2253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, सभी मतदान केन्द्रो में  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम निर्वाचन विभाग द्वारा किये गए है, पोस्टल बैलेट पेपर की बात की जाए तो गढ़वाल संसदीय सीट में कुल 34433 पोस्टल बैलट पेपर वोटर है जिनमें 423 महिला पोस्टल बैलट वोटर है, निर्वाचन विभाग द्वारा इस बार महिलाओं की सुविधा के लिए पौड़ी और कोटद्वार में एक-एक पिंक बूथ बनाए गए हैं जिनमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षाबल तक महिला कर्मी तैनात किए गए हैं जिससे महिलाओं को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाई जा सके। महिलाओं ने भी निर्वाचन विभाग की इस पहल का स्वागत किया है महिलाओं का कहना है ऐसी पहल से जो महिलाएं वोट देने नहीं आ पाती थी वे महिलाएं महिला बुथ में सभी महिला कर्मी होने के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग निसंकोच कर सकेंगी वहीँ मुख्य विकास अधिकारी और ए0आर0ओ निर्वाचन विभाग ने मत डालने के बाद मतदाताओ से बढ़चढ़कर लोक तंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेकर वोट डालने के अपील की।