वैज्ञानिक दावा:कोरोना वायरस 6 प्रकार को होता है हर वायरस के संक्रमण के लक्षण होते हैं अलग अलग

कोरोना वायरस को लेकर वैज्ञानिकों ने एक नया शोध कर ये दावा किया है कि कोरोना वायरस कोविड 19 के अलग अलग 6 प्रकार होते हैं,और हर अलग वायरस से संक्रमण होने पर उसके लक्षण भी अलग अलग होते है,हालांकि कुछ लक्षण सभी प्रकार के कोविड 19 में एक सामान ही होते है जिसमे सर दर्द,थकान,गन्ध महसूस ना होना आम है।कोविड 19 के शुरुआती 2 सबसे कम खतरनाक वायरस से संक्रमित होने पर फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दे सकते है वहीं तीसरे प्रकार के वायरस में डायरिया के लक्षण दिखाई दे सकते हैं, चौथे, पांचवे और छठे वायरस के प्रकार में थकावट,चक्कर आना,सांस लेने में दिक्कत होना इत्यादि लक्षण दिखाई देते हैं। सेहत से संबंधित एक वेबसाइट मेडआरजीव में छपे एक शोध के अनुसार वैज्ञानिकों ने कोविड 19 के तकरीबन 1600 मरीजो पर एक विश्लेषण किया जिसमें छठे वायरस के संक्रमित मरीज को सांस लेने में दिक्कत की समस्या औरों के मुकाबले कई गुना ज़्यादा थी।वहीं पहले वायरस से संक्रमित 1.5%मरीज,दूसरे से 4.4%,तीसरे से 3.3% मरीजो को ही सांस लेने में तकलीफ हुई थी,जबकि चौथे,पांचवे,और छठे प्रकार के वायरस से संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 8.6%, 9.9% और 19.8% था। वेबसाइट में छपे शोध के सह लेखक क्लेयर स्टिवस का मानना है  कि अगर पांचवे दिन वायरस की कैटेगरी को पहचान लिया जाए तो मरीज का उस हिसाब से सही समय पर इलाज किया जा सकता है।