व्हाट्सएप ब्रेकिंग : दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा अगर आपको व्हाट्सएप की नई नीति स्वीकार नही तो कोई और एप इस्तेमाल कर लीजिए अगली सुनवाई 25 जनवरी को

गोपनीयता की नई शर्तो के साथ व्हाट्सएप जल्द ही आपके मोबाइल में होगा अब व्हाट्सएप की उन नई शर्तों को मानना या ना मानना आपके हाथ मे है।जी हां सोशल मेसेजिंग एप व्हाट्सएप की नई नीतियों के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने ये साफ कर दिया है कि इस एप की गोपनीयता नीति स्वीकार करना यूजर्स के स्वेच्छिक मामला है अगर कोई यूजर व्हाट्सएप की नई नीतियों और शर्तों से सहमत नही है तो वो व्हाट्सएप का इस्तेमाल बन्द कर सकता है।जस्टिस संजीव सचदेवा ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि व्हाट्सएप एक निजी एप है,आप अपनी स्वेच्छा से व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति स्वीकार करे या न करे ये आपकी मर्जी है ,अगर आपको व्हाट्सएप की नई नीतियां पसन्द नही तो आप दूसरी अन्य एप इस्तेमाल कर सकते हैं,अगर आप ज़्यादातर मोबाइल एप की नियम और शर्ते पढ़ेंगे तो आपको हैरानी होगी कि आप किन बातों पर अपनी सहमति दर्ज कर देते है।यहां तक गूगल मैप भी आपका सारा डेटा लेता है और स्टोर कर लेता है,कोर्ट नही समझ पा रही है कि याचिकाकर्ता की याचिका के अनुसार कैसा डाटा लीक होगा,इस विषय पर गहन विचार विमर्श करने की आवश्यकता है जिसके लिए 25 जनवरी की तिथि सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जाती है।इस पर केंद्र ने भी अपनी सहमति दिखाई।


आपको बता दें कि व्हाट्सएप के नए टर्म्स एंड प्राईवेसी पॉलिसी को अगर आप एग्री करते है तो यूजर्स के कंटेंट,अपलोड सबमिट,स्टोर सेंड या रिसीव डाटा कम्पनी कही भी यूज,रिप्रोड्यूज़,डिस्ट्रीब्यूट,और डिस्प्ले कर सकती है यानी अगर आप व्हाट्सएप की नई नीति स्वीकार करते है तो तो कम्पनी आपके स्टोर डाटा का इस्तेमाल कही भी या अपनी पैरेंट कम्पनी फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए कैसे भी इस्तेमाल कर सकती है।हालांकि व्हाट्सएप ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि आपका डाटा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा आपके मेसेज,कॉल सेंड रिसीव की हुई वीडिओज़ फोटोज केवल आप ही देख सकते है खुद कम्पनी भी नही।