शिवालयों में जलाभिषेक को उमड़ा शिव भक्तों का जन सैलाब

उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी में शिव भक्तों ने भोले के जयकारों के साथ महा शिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया । प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर समेत जिले के छोटे बड़े शिवालयों में शिव के जलाभिषेक को भक्तो का दिनभर रैला लगा रहा। विश्वनाथ मंदिर समिति द्वारा उत्तरकाशी नगर में शिव की बारात की भव्य झांकी निकली गई। जिसमें सैकड़ो देशी-विदेशी मेहमानों के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। नगर में निकली गई भगवान शिव की बारात में बाड़ागड्डी और बाड़ाहाट क्षेत्र की महिलाओं का रासौं नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। जिले पुरोला कमलेश्वर महादेव, चिनयालीसौड़ के गंगेश्वर महादेव, ब्रह्मखाल के प्रकटेश्वर महादेव, पाटा संग्राली विमलेश्वर महादेव आदि शिवालयों पर जलाभिषेक शिव भक्तों का दिनभर तांता लगा रहा। इस मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,डीएम आशीष चौहान, विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल,हरीश डंगवाल, मेजर आरएस जमनाल,मोती गंगाणी आदि अनेक शिव भक्त मौजूद थे।