शोक समाचार:डांसिंग क्वीन सरोज खान का मुंबई में हुआ निधन लास्ट पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत को किया था याद

2020 साल एक के बाद एक झटके दिए जा रहा है,खासकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिये ये साल वाकई बेहद दुःख भरा साबित हो रहा है।अभी सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन से लोग उभर भी नही पाए थे कि बीती देर रात बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन की खबरों से एक बार फिर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ उठी है।सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ़ के चलते देर रात करीब 1.50 मिनट पर अस्पताल लाया गया जहां कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया।सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सरोज खान को मुम्बई के चारकोप कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।




श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित जैसी बड़ी अभिनेत्रियों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाली सरोज खान हर दिल अज़ीज हुआ करती थी।सरोज खान ने अपनी फेवरेट अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ आखिरी फ़िल्म कलंक की थी,सरोज खान को तीन बार बतौर बेस्ट कोरियोग्राफर राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी मिल चुका है,उन्होंने अपने करियर में 2 हज़ार से ज़्यादा गीतों को कोरियोग्राफ भी किया है।




सोशल मीडिया में भी सरोज खान खूब एक्टिव रहा करती थी इंस्टाग्राम में उनकी लास्ट पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर थी ,हालांकि सरोज खान और सुशांत राजपूत ने कभी एक साथ काम नही किया था लेकिन उनकी  मुलाकात अक्सर हुआ करती थी उन्ही मुलाकातों को याद करते हुए सरोज खान ने लिखा था कि  उन्हें कभी सुशांत के साथ काम करने का मौका नही मिला था लेकिन वो उनसे काफी बार मिली थी,सुशांत ने इतना कठोर कदम क्यो उठाया उनके इस कदम से उनके पिता और बहनों पर क्या असर पड़ेगा।



इसके अलावा सरोज खान ने लॉक डाउन के दौरान भी एक वीडियो इंस्टाग्राम में साझा किया था और लोगो से हाथ जोड़कर विनती की थी वो मोदी जी की अपील को इस महामारी में सपोर्ट करें घरों से ना निकले ताली थाली घण्टी इत्यादि बजाए और तिरंगा ज़रूर लहराए।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सरोज खान एक ऐसा नाम है जिसके बिना बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस अपनी फिल्मों की कल्पना भी नही कर सकते थे,यशराज बैनर हो या धर्मा प्रोडक्शन हाउस हर कोई सरोज खान से अपनी फिल्मों में कोरियोग्राफी ज़रूर करवाते थे और हमेशा की तरह वो गाना हिट भी हो जाता।आज सरोज खान के निधन की वजह से कई उभरती हुई अभिनेत्रियों के सपना भी टूट गया।चार दशकों तक अपने नृत्य से सबको चौंका देने वाली सरोज खान भले ही आज सबके बीच नही हो पर उनकी अमर कोरियोग्राफी हमेशा ज़िंदा रहेगी।