सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव होने पर कांग्रेस की बयानयाजी पर भाजपा ग्रामीण मण्डल में रोष।

भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामनगर वीरेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के पर्यटन व सिचाईं मंत्री सतपाल महाराज व उनके परिवार के कोरोना वायरस संक्रमण मामले में कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही राजनीतिक बयानबाजी पर शख़्त नाराजगी व्यक्त की है, उन्होंने कहा की पूर्व में सतपाल महाराज ने संसदीय क्षेत्र तथा पूर्व मंत्री अमृता रावत ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि रहते रामनगर में विकास के बढ़े बढ़े कार्य किये तथा महाराज रामनगर के विकास कार्यों में बतौर मंत्री आज भी रामनगर को हमेशा प्राथमिकता देते हैं, इसलिए उनके ख़िलाफ़ इस तरह की बयानबाजी से रामनगर के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।


मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा की सतपाल महाराज मंत्री होने के साथ साथ आध्यात्मिक गुरु भी हैं तथा वो तथा उनका परिवार मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा देश के अलग अलग राज्यो में लोगों की इस कोरोना संक्रमण काल में तन मन धन से सेवा में लगे है, तथा महाराज के हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम में पूरे गढ़वाल मंडल के प्रवासी लोगों के रहने खाने की पूरी व्यवस्था लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा की उनके व उनके परिवार के कोरोना संक्रमित होने पर उनसे व उनके परिवार से सहानुभूति रखने व स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के बजाय विपक्षियों ने इस मामले में राजनीति करके असंवेदनशील व आदर्श राजनीति के मूल्यों का भी अतिक्रमण किया है। उन्होंने कहा की संक्रमण की पुष्टि होने पर उनके द्वारा किसी भी नियम को नहीं तोड़ा गया मग़र जब तक वायरस के संक्रमण की कोई आशंका न हो तो कोई भी जनप्रतिनिधि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों के बीच सेवा भाव से आ जा सकता है।