सरकार ने आखिर क्यों लगाया बैन पब्जी जैसी विदेशी एप्स पर लिंक पर क्लिक ज़रूर करें और जानें ये सीक्रेट

लाखो युवाओं की पसंदीदा एप पब्जी पर प्रतिबंध लग चुका है इस एप के साथ कई अन्य विदेशी एप्स पर भी प्रतिबंध लग गया इसके पीछे बड़ी वजह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खिलौना उद्योग को लेकर पिछले हफ्ते की गई बैठक को माना जा रहा है, उस बैठक में ही मोदी सरकार की नई रणनीति के संकेत मिले थे।पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी स्वदेशी एप्स का ज़िक्र किया था हालांकि उस बात पर सोशल मीडिया में खूब मिम्स भी बने लेकिन किसी को ये नही मालूम चला कि पीएम मोदी विदेशी गेम्स की एप्स को इतनी जल्दी बैन कर देंगे।पिछले साल पूरी दुनिया मे गेमिंग का कारोबार लगभग 155 अरब डॉलर का रहा जो कि पूरी दुनिया के बॉक्स आफिस कलेक्शन का भी 3 गुना था।इस तरह देखा जाए तो विदेशी एप्स को भारत के ही युवा और बच्चे करोड़ो का मुनाफा दे रहे थे और  उन्हें खुद इस बात का भी अंदाज़ा नही था कि विदेशी कंपनियों को वो गेम खेलकर कारोबार में मुनाफा दे रहे हैं। पिछले 6 महीनों में देश की आर्थिक स्थिति को काफी चोट पहुंची है जिसे सुधारने के लिए सरकार अवसर तलाश रही थी, खिलौना उद्योग को लेकर पिछले हफ्ते हुई बैठक में मोदी सरकार ने देसी गेमों को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया,इससे देश को डबल फायदा होगा पहला तो ये कि इन विदेशी एप्स पर बैन लगाने से भारत की संप्रभुता और सुरक्षा बरकरार रहेगी दूसरा देसी गेमिंग एप्स इंडस्ट्री को मौका मिल सकेगा और खुद की नई पहचान बन सकेगी।आत्मनिर्भर देसी एप्स का इनोवेशन एक चुनौती ज़रूर होगा लेकिन बाजार में जब ये देसी एप्स आएंगी तो महीने भर में यही पब्जी के दीवाने युवा देसी एप्स के दीवाने हो चुके हो होंगे।इसके लिये मोदी सरकार ने दो दर्जन से ज़्यादा एप्स को जांच परख कर विभिन्न कैटेगरी में  पुरुस्कार भी दिए हैं।इन्ही में से 4 सबसे पॉपुलर एप्स हैं:-

कुटुकी-ये एक किड्स एप है जिसके जरिये छोटे बच्चे गाने और कहानियों के ज़रिए बहुत कुछ सीख संकेंगे,इस एप में विज्ञान यानी साइन्स की  एक्टिविटी कर सकेंगे।


कू:- ये एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की एप है इसमें आप अपनी मातृ भाषा मे टेक्स्ट,वीडियो,और ऑडियो के ज़रिए बात कर सकते है ।


आस्क सरकार:- इस एप में चैट बोट के ज़रिए आप किसी से भी इंटरेक्ट कर सकते हैं और किसी भी सरकारी योजना के बारे में सही जानकारी ले सकते हैं।इस एप में भी आपको तीनो ऑप्शन ऑडियो,वीडियो और टेक्स्ट के मिलेंगे।

स्टेप सेट गो:- ये ऐप नाम के मुताबिक फिटनेस एप है इसके जरिये आप कितना चले है,कितनी कैलोरीज़ आपने बर्न की है कितना पानी पी चुके है इत्यादि सारा हिसाब निकाल सकते हैं, ये ऐप आपको फिट रहने के लिए मोटिवेट करता है,इन सभी एप्स को लेकर पीएम मोदी ने भी कहा है कि इन एप्स को जाने और इनसे जुड़े।इसके अलावा देसी गेमिंग की एप्स भी लांच हुई है जिसमे आपको पब्जी जैसा ही रोमांच मिल सकेगा।