साईक्लिंग प्रतियोगिता आज से शुरू

उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने और पहाड़ी क्षेत्रों में साइक्लिंग को बढ़ावा देने और नए ट्रैक खोज करने के लिए इन दिनों उत्तराखंड पर्यटन विभाग और उत्तराखंड साइकिल फेडरेशन और साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान ने एमटीबी हिमालयन साइकिल इन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर के साथ साथ 9 विदेशों से आये हुए साइक्लिस्टो ने प्रतिभाग किया।

 प्रतियोगिता का शुभारंभ सेकंड फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव ओंकार सिंह ने करा, प्रतियोगिता 7 दिन तक चलेगी जिसमें , उत्तराखंड के 8 पहाड़ी जिलों होते हुए 564 किमी की दूरी तय कर प्रतिभागी देहरादून पहुंचेंगे और प्रतियोगिता का मसूरी में समापन होगा, जिसके बाद देहरादून में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा,

प्रतियोगिता में भारत के साथ साथ जर्मनी, इंडोनेशिया मलेशिया ,सिंगापुर ,ईरान ,श्रीलंका ,नेपाल समेत 9 देशों के प्रतिभागी भाग कर रहे हैं।