सावधान ! कोरोना के बाद अब हंता वायरस से हुई चीन में मौत !

अभी तक कोरोना के कहर से दुनिया उभर भी नही पाई की चीन ने एक और वायरस इस दुनिया को दे डाला,इस वायरस ने चीन के एक व्यक्ति की जान ले ली।हंता से मरने वाला शख्स  चीन के  युन्नान शहर का था जो बस से शैडोंग को लौट रहा था,अब उस बस में सवार अन्य 32 लोगों की भी जांच चल रही है।इस खबर की पुष्टि चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में कई गयी जिसके बाद सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है।

महामारी बन चुके कोरोना से पूरी दुनिया लड़ रही है चीन से होता हुआ कोरोना इटली स्पेन,इरान,अमेरिका ,भारत और भी कई देशों को प्रभावित कर चुका है।कई देशों में लॉक डाउन की स्थिति चल रही है ऐसे में चीन से एक और वायरस की पुष्टि होने से लोगों में डर पैदा हो रहा है कि कहीं हंता भी कोरोना जितना खतरनाक हुआ तो कितनी और जाने चली जायेगी।

हालांकि कुछ विशेषज्ञ मानते है कि हंता कोरोना जितना खतरनाक नही है, हंता वायरस हवा के रास्ते नही फैलता ये चूहे या गिलहरी के संपर्क में आने से फैलता है।सेंटर फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार चूहों के घर के अंदर और बाहर करने से हंता वायरस का खतरा पैदा होता है।एक स्वस्थ व्यक्ति भी हंता के संक्रमण से ग्रसित हो सकता है,लेकिन हंता वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नही  जाता।अगर चूहों के यूरिन,मल,इत्यादि को छूने के बाद   अपनी आंखों, नाक,या मुंह को छू ले तब हंता के संक्रमण का खतरा बनता है।हंता वायरस के संक्रमण होने पर बुखार,सिर दर्द, पेट मे दर्द,उल्टी,डाईरिया, इत्यादि की शिकायत होने लगती है,इलाज में देरी होने पर फेफड़ो में पानी भी भर जाता है और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।

वही चीन में हंता से मरने वालों का आंकड़ा अभी 38 प्रतिशत तक है,सीडीसी के मुताबिक हंता वायरस भी जानलेवा ही है,लेकिन कोरोना की तरह नही है जिसमे थर्ड स्टेज के बाद वायरस फैलने के स्रोत का ही पता नही चलता।