सावधान ! पाॅर्न फिल्में देखने वालो पर पुलिस की रहेगी नज़र, मैसेज के बाद जा सकते है जेल

बलात्कार और लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मंचलों पर नकेल कसने की तैयारी के लिये उत्तर प्रदेश ने नया मास्टर प्लान तैयार किया है। उत्तर प्रदेश से मिली खबरों की जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने पाॅर्न फिल्म देखने वालो पर अनी निगरानी रखते हुए जल्द ऐसे मामलों में लोगो को जेल भेजने वाली है। माना जाता है कि बलात्कार महिलाओं से जुड़े कई घिनौने अपराध अंजाम देने वालों में अधिकांश ब्लू फिल्म (पाॅर्न मूवी) के शौकीन होते है ऐसे लोग अब उत्तर प्रदेश पुलिस की रडार पर रहेंगे। पुलिस ने ऐसे लोगो पर नजर रखने के लिये एक नया तरीका इज़ाद किया है जो इन्टरनेट पर अशलील बेवसाइट देखने वालों की पहचान करेगा, पहचान करने के बाद पुलिस की ओर से पाॅर्न फिल्म देखने वालों के पास एक मैसेज आयेगा और फिर उन लोगो को सलाखों के पीछे पहुचा दिया जायेगा। 


उत्तर प्रदेश से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस की 1090 सेवा ने नई योजना बनाई है जिसके माध्यम से इन्टरनेट पर अश्लीलता देखने वालो पर 1090 की टीम नजर रखेगी और तुरन्त ऐसा करने वालो को सचेत किया जायेगा। पाॅर्न फिल्म देखने वाले लोगो की सारी जानकारी पुलिस के पास दर्ज होगी भविष्य में यदि उस इलाके में छेड़ाखानी या दुष्कर्म जैसी वारदात होती है तो वही डेटा काम आयेगा और अपराधियों को डेटा के माध्यम से जल्द पकड़ लिया जायेगा। इन्टरनेट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए 1090 को इज़ात किया है, 1090 की टीम पाॅर्न फिल्म देखने वाले लोगो से सचेत रहने के लिये आम जन मानस को मैसेज के माध्यम से जागरुक करेगा। पुलिस का मानना है कि ऐसा करने से महिलाओं से जुड़े अपराध की शुरूआत में ही रोक लगाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के स्पाइलेट प्राजेक्ट सूबे के 6 जिलों में यह व्यवस्था शुरू कराई गई थी जिसमें काफी अच्छा रिसपाॅन्स आया है। अब पूरे प्रदेश में स्पाइलेट प्रोजेक्त को उत्तर प्रदेश पुलिस जल्द लागू करने जा रही है। सूबे में करीब 11.6 करोड़ इन्टरनेट यूजर है मुख्य रूप से वे सभी लोग 1090 के टारगेट में है। महिला सुरक्षा के लिये शुरू की गई मिशन शक्ति योजना को वूमैन पाॅवर लाईन 1090 को और शक्तिशाली बनायेगा। इसके लिये महिला और बाल सुरक्षा के लिये 1090 के चक्रव्यूह तैयार कर लिया गया है, अब महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधियों को हर तरफ से घेरकर उनपर कार्यवाही किया जायेगा।