सिपाही ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश

सबको न्याय और सबकी रक्षा करने वाले पुलिस विभाग पर पुलिस के ही सिपाही ने अपने विभाग से नाराज होकर पुलिस बैरिक में जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की।किस्मत अच्छी रही कि सिपाही को जहर खाते एक दूसरे सिपाही ने देख लिया।मामला नैनीताल का है जहां सिपाही के यूं नाराज होने पर जहर खाने के बाद उसके बाकी अन्य पुलिस साथियों के द्वारा नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया।

सिपाही लक्ष्मण राणा ने अपने दोस्त से 2015 में एक बोलेरो गाड़ी खरीदी थी,तभी से गाड़ी को लेकर दोनो दोस्तों में विवाद चल रहा था,गाड़ी खरीदने के बाद भी गाड़ी लक्ष्मण  के नाम नहीं हुई थी, जबकि लक्ष्मण के पास वही गाड़ी तकरीबन तीन सालों तक रही फिर अचानक लक्ष्मण का दोस्त उसी बोलेरो को अपने साथ ले गया।उसके बाद लक्ष्मण ने गाड़ी के चोरी हो जाने की रिपोर्ट नैनीताल के मल्लीताल थाने में दर्ज करवाई।रिपोर्ट के बाद पुलिस ने गाड़ी हल्द्वानी के टीटी नगर से उसी दोस्त के पास से बरामद की।लेकिन गाड़ी के कागज इत्यादि लक्ष्मण के पास नहीं बल्कि उसके दोस्त के पास निकले और उसने पुलिस को बताया कि उसने गाड़ी चोरी नहीं की है गाड़ी के कागज दिखा कर लक्ष्मण का दोस्त गाड़ी अपने साथ ले गया।

इस बात से आश्चर्य चकित हो लक्ष्मण ने इस बात की शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारी को पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी वापस दिलाने की मांग की,पर काफी समय गुजर जाने के बाद भी लक्ष्मण को अपने ही विभाग से न्याय नहीं मिल पाया जिससे नाराज होकर लक्ष्मण ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त करने की कोशिश की।अब जब लक्ष्मण ने जान तक देने की कोशिश की तब पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुये केस में आगे की कार्यवाही की बात कर रहे हैं।