सीमा पर अवैध गतिविधियों, कालाबाजारी व तस्करी को लेकर रात्रि मे एसएसबी व कस्टम की संयुक्त पेट्रोलिंग

ठंड की दस्तक और त्यौहारी सीजन के शुरू होते ही भारत नेपाल सीमा पर तस्करी का धंधा जोरों पर हो जाता है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते भारत नेपाल सीमा पूरी तरह से सील है लेकिन फिर भी तस्कर अनाधिकृत व चोर रास्तों से सीमा पर मुस्तैद एसएसबी के जवानों को चकमा देकर तस्करी का धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि सीमा पर अवैध गतिविधियों, तस्करी व कालाबाजारी को लेकर एसएसबी पूरी तरह मुस्तैदी से लगातार कार्रवाई करते हुए तस्करों के मंसूबे को विफल करती रही है और उनका कमर तोड़ने का काम कर रही है। इसी क्रम में देर रात्रि को मेलाघाट भारत-नेपाल सीमा पर नाव घाट के पास 57 वीं वाहिनी एसएसबी सी समवाय कंपनी कमांडर मनोहर लाल व कस्टम अधीक्षक लखनऊ तथा खटीमा के नेतृत्व में संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया। वहीं कस्टम अधीक्षक खटीमा राजेश देवल ने बताया कि सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान काफी मुस्तैदी से सराहनीय कार्य कर रहे हैं और तस्करों के मंसूबों को भी लगातार विफल करने का काम रहे हैं। देवल ने बताया कि कस्टम विभाग एसएसबी के साथ मिलकर सीमा पर होने वाली कालाबाजारी व तस्करी को रोकने और विफल करने का हर संभव प्रयास करता रहेगा। पेट्रोलिंग टीम में वीरेंद्र श्रीवास्तव कस्टम अधीक्षक लखनऊ, कस्टम निरीक्षक प्रवीण मिश्रा, एएसआई प्रेम सिंह, दिनेश सिंह रावत, मदनलाल, रामायण यादव, चंद्रशेखर प्रसाद, एनबी सिंह आदि मौजूद रहे।