सुशांत सिंह राजपूत : एक साल के बाद भी नही सुलझ पाई सुशांत की मौत की गुत्थी क्या हुआ सीबीआई जांच का किसी की जान गई और मामला एक दम शांत हुआ आखिर क्यों

बॉलीवुड का चॉकलेटी हीरो जो अपनी एक मुस्कुराहट से लोगो को अपना दीवाना बना लेता था आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा हमेशा के लिए चला गया था।14 जून यही वो तारीख थी जो सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार वालो के लिए मनहूस साबित हुई।14 जून 2020 को सुशांत का शव संदिग्ध हालात में मुंबई में उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटका हुआ मिला था।उनके पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।एक साल हो गया लेकिन सब कुछ जैसे नॉर्मल हो गया हो लेकिन सुशांत के परिजनों के लिए अब भी उनकी मौत एक सदमा है अब भी वो न्याय की आस लगाए हुए है।एक साल बाद भी सुशांत को न्याय नही मिल सका उनकी मौत की गुत्थी आज भी अनसुलझी ही है।


सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड का एक और चेहरा सामने आया जहाँ नेपोटिज्म ,ड्रग्स,पैसा बहुत कुछ दिखाई दिया।सुशांत की मौत के बाद बालीवुड के कई बड़े सितारे भी संदेह के घेरे में नज़र आये।कई सितारे सुशांत पर ही उंगली उठाने लगे थे वही कुछ सितारे सुशांत का खुल कर सपोर्ट करने लगे थे जिनमें कंगना रनौत का नाम शामिल है कंगना ने सुशांत की मौत पर टिप्पणी कर लिखा था 'वो दिमागी रूप से कमजोर नही था,सुशांत रैंक होल्डर था वो कैसे दिमाग से कमजोर हो सकता है,अगर उनकी पोस्ट देखे तो वो साफ है कि वो अपनी फिल्में देखने के लिए ही कह रहे थे उनका इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर नही था उन्हें इस इंडस्ट्री ने क्यो स्वीकार नही किया'।कंगना की इस पोस्ट के बाद करन जौहर संजय लीला भंसाली जैसे बड़े बड़े फ़िल्म निर्माताओं को घेरा गया क्योंकि इन पर आरोप लगा था कि ये लोग बॉलीवुड सितारों के बच्चों को ही अपनी फिल्मों में लेते है बाहरी कलाकारों की बेइज्जती कर बॉलीवुड सेबाहर निकालने की साजिश रचते है।इन सब मे शाहरुख खान का नाम भी सामने आया था कि शाहरुख सुशांत की बेइज्जती करने में चूकते नही थे।


सुशांत की मौत के बाद उनकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हुई थी जिनमे उनके गले मे कुछ निशान दिखाई दे रहे थे,उनके परिजन और फैन्स कहने लगे थे उन्हें मारा गया है मौत से पहले सुशांत के साथ मारपीट की गई थी।सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया के खिलाफ एफआईआर भी लिखाई थी,जिसके बाद बिहार पुलिस जांच करने मुंबई पहुंची थी लेकिन बिहार पुलिस को इन्वेस्टिगेशन करने में मुंबई में सहयोग नही किया गया इसके बाद बिहार सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी।केंद्र ने सीबीआई जांच करवाने की मांग को मान लिया और रिया के माता पिता इंद्रजीत -संध्या चक्रवर्ती और भाई शौविक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।ईडी ने रिया शौविक रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की।एम्स की फॉरेंसिक टीम जो सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच कर रही थी, उन्होंने दावा किया कि यह आत्महत्या का मामला है। डॉ गुप्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘फांसी के अलावा शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। मृतक के शरीर और कपड़ों में संघर्ष / हाथापाई के कोई निशान नहीं थे।‘7अक्टूबर को रिया चक्रवर्ती को जमानत पर रिहा कर दिया गया। मुंबई पुलिस को मिले पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता की मौत ‘फांसी लगने की वजह से सांस रुकने’ से हुई थी। फाइनल रिपोर्ट में था कि ‘मौत से पहले किसी भी तरह का संघर्ष नहीं किया गया था, ना कोई नाखून के निशान मिले।‘


इससे पहले 16 जुलाई को खुद रिया ने गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की थी।8 सितंबर को रिया को एनबीसी ने गिरफ्तार भी किया था।लेकिन बाद में वो रिहा हो गयी थी।


आज पूरा एक साल हो गया लेकिन फाइल्स न तो बन्द हुई न ही सुशांत को न्याय मिल सका ऐसे ही बॉलीवुड के कई कलाकार रहे जिनकी मौत की गुत्थी आज तक नही सुलझ पाई उनमें एक नाम अबसुशांत का भी जुड़ गया है।और उनकी मौत पर कुछ सवाल आज भी वहीं के वही है।


डिप्रेशन में खुदकुशी ?

सुशांत के साथ हुआ नेपोटिज्म ?

पैसों के लिए सुशांत की मौत?

ड्रग्स कनेक्शन?

शिवसेना के मंत्री आदित्य ठाकरे शक के घेरे में?

मुंबई पुलिस की जांच पर उठे सवाल?

सुशांत मामले में बदनामी के लिए इस्तेमाल फेक ट्विटर बोट्स?

सीबीआई की जांच का क्या हुआ?

ईडी की जांच में क्या निकला ? #JusticeforSSR वाले कहां गए?