सुशील गाबा ने दिखाया प्रशासन को ठेंगा, सड़क के गड्ढों को भरने का उठाया बीड़ा

शहर में सड़कों पर हुए भारी गड्ढों से आए दिन चोटिल हो रहे मोटरसाइकिल सवारों व स्कूटी सवारों की परेशानी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता और युवा कांग्रेसी नेता सुशील गाबा ने आगे आकर उन गड्ढों को खुद भरनें का बीड़ा उठा लिया है। सुशील गाबा नें सुविधा होटल में विगत एक वर्ष पूर्व से सड़कों में हुए विशाल गड्ढे में मलबा डालकर सड़क को ठीक करने का कार्य किया है। साथ ही गुरुनानक बालिका इण्टर कॉलेज, अग्रसैन चौक, डी डी चौक स्थित सड़कों के गड्ढों को भी मलबे से भरा दिया है। ऐसा नहीं है कि सुशील गाबा समाज के लिए पहली बार आगे आएं है, डेंगू महामारी के समय भी समाज को महामारी से बचने के लिए पूरे क्षेत्र में फॉगिंग के बाद कोरोना काल में भी गाबा ने एक कोरोना योद्धा के रूप में काम किया था। इस के साथ समय-समय पर लोगों के साथ अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करते रहते है जिस कारण सुशील गाबा को एक युवा नेता के साथ बेहतर समाजसेवी के रूप में देखा जाता है। तो वही सुशील गाबा के इस कार्य से प्रशासन की लापरवाही को ठेंगा दीखता नज़र आ रहा है। 


इस दौरान सुशील गाबा नें बताया कि सुविधा होटल के पास सड़क में एक गड्ढा बन गया था, जो धीरे धीरे एक विशाल आकार लेने लगा था। जिस कारण रोज़ाना कोई न कोई इस गड्ढे का शिकार हो जाता था। इसी के साथ ही गुरुनानक बालिका इण्टर कॉलेज, अग्रसैन चौक, डी डी चौक पर भी गड्ढो से लोगो को बड़ी दिक्कतों का सामना करने के साथ जाम की स्थिति भी बनी रहती थी। इसको देखते हुए राजनीति से ऊपर उठकर मुहिम चलाते हुए गड्ढो को भरवानें का प्रयास किया है। अभी पहले ईंटों का मलबा भरवाया गया और तीन दिनों तक दुरमुट से मलबा दबाकर इसको रेता, बजरी और सीमेंट से पक्का करने का कार्य किया जायेगा। मुझे उम्मीद है कि इससे स्थानीय लोगों को इस समस्या से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।