सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए वो दिन दूर नही जब आज़ादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी: कंगना रनौत

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बेबाक़ अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई से चंडीगढ़ लौटी और लौटते ही उन्होंने सोनिया गांधी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और ट्वीट किया कि"दिल्ली के दिल को चीर के वहाँ इस साल खून बहा है,सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए,आज आज़ादी की कीमत सिर्फ आवाज़ है ,मुझे अपनी आवाज़ दो ,नही तो वो दिन दूर नही जब आज़ादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी।"



कंगना ने इस ट्वीट के माध्यम से ना सिर्फ सोनिया गांधी और कांग्रेस पर करारा हमला बोला है बल्कि उन्होंने उनकी जान जोखिम में है भी बताया है। आपको बता दें कि बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके पाली हिल में स्थित आफिस पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया था,जिसके बाद कंगना भी ज़ुबानी तौर पर शिवसेना और सोनिया गांधी को निशाने पर लेती आयी है। कंगना ने मुंबई से वापस लौटते हुए भी ट्वीट पर दुख जाहिर किया था कि वो भारी मन से मुंबई से वापस लौट रही है, जिस तरह मुझे इनदिनों परेशान किया गया, मेरे ऊपर अटैक किया गया, मेरे लिए गलत चीज़े बोली गयी मेरा घर तोड़ने की धमकी दी गयी मेरा ऑफिस तोड़ा, सिक्योरिटी को हथियार के साथ मेरे आसपास रहने को कहा गया कहना होगा कि ये पीओके के बराबर ही था। कंगना ने कई आर ट्वीट के माध्यम से चेताया है कि उनकी जान को खतरा है और शिवसेना की तानाशाही से ही उन्हें सबसे ज़्यादा खतरा महसूस होता है।