सोशल फीवर : कपल चेलेंज, सिंगल चेलेंज और अब डबल कपल चेलेंज बस नही है तो रोजगार का चेलेंज

ज़िन्दगी में हर मोड़ पर एक नया चैलेंज बाहें फैलाये हमारे सामने खड़ा होता है ,कोई एक वक्त की रोटी के चैलेंज को रात तक बमुश्किल पूरा कर पाता है तो कोई एक सवारी के इंतजार में सड़कों पर रिक्शा हांकता रहता है,कहीं कोई मासूम बच्चा एक गुब्बारा बेचने के चैलेंज को पूरा करने के लिए बिना उस गुब्बारे से खेले ग्राहक ढूढ़ता है ऐसे ही लाखों चैलेंज ना जाने कितने लोग सूरज की पहली किरण निकलते ही अपने सामने पाते हैं,लेकिन आज हम जिस चैलेंज की बात कर रहे हैं उससे आजकल के युवा तो युवा अच्छे खासे उम्रदराज भी सोशल मीडिया में पूरा करने में लगे हुए हैं ये अजीब तरह के चैलेंज ट्रेड तो खूब कर रहे हैं लेकिन इनसे फायदा किसी को नही होता,लेकिन पगलाए सब है।

अब कोई कपल चैलेंज में अपने लाइफ पार्टनर के साथ फेसबुक इंस्टाग्राम में अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं तो कहीं सिंगल चैलेंज का भी ट्रेंड कपल चैलेंज को टक्कर देता दिखाई दे रहा है मजे की बात ये है कि सिंगल चैलेंज में आपको वो लोग भी अपनी फोटो शेयर करते दिखाई देंगे जो शादीशुदा है और यही लोग कपल चैलेंज में भी बाजी मारते दिखाई देते हैं।ऐसे ही कई चैलेंज सोशल मीडिया में आएदिन वायरल होते है जिनमे साड़ी चैलेंज,स्माइल चैलेंज,मदर डॉटर चैलेंज,फादर सन चैलेंज,फलाना ढिमकाना चैलेंज।इन चैलेंजो को पूरा करने में एक होड़ सी लगी है ऐसे में भला मिम्स बनाने वाले ये सुनहरा मौका कैसे छोड़ते अब इन चैलेंजो पर मिम्स की भी बाढ़ आ गयी है आप भी देखिए कुछ ऐसे ही मिम्स।






बहरहाल ज़िन्दगी के जो रियल चैलेंज है वो इस वक्त रोटी कपड़ा और मकान है ही भईया और ये तीनो चैलेंज रोजगार से ही पूरे हो सकते हैं जिनके पास अच्छा रोजगार है वो लगे रहे इन चैलेंजो को पूरा करने में और जिनके पास रोजगार नही है तो भईया पहले नौकरी के चैलेंज को पूरा करो बाकी चैलेंज तो फिर पूरे हो ही जायेंगे।