स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में लगातार चौथी बार इंदौर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020' के परिणामों में इंदौर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल हुआ। टॉप-20 लिस्ट में मध्य प्रदेश का भोपाल 19वें पायदान से छलांग लगा कर 7वें स्थान पर पहुंच गया। स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे पहले मैसूर को सबसे स्वच्छ शहर का ख़िताब मिला था। लेकिन उसके बाद लगातार चौथी बार यह खिताब इंदौर शहर अपने नाम कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा की। इस सर्वेक्षण में 4,242 शहरों, 62 छावनी बोर्ड और गंगा नदी के किनारे स्थित 92 नगरों के 1.87 करोड़ नागरिकों ने भाग लिया। 


कार्यक्रम का आयोजन कर रहे केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के स्वच्छ भारत मिशन शहरी एसबीएम यू के चुनिंदा स्वच्छाग्रहियों और सफाईकर्मियों से भी संवाद किया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।