स्विट्जरलैंड की पहाड़ियों पर भारतीय तिरंगा सजा,अनोखे अंदाज में की भारत की सराहना।

वैश्विक महामारी कोरोना से आज पूरी दुनिया लड़ रही है ,हज़ारो लोगो की मौत हो गयी और कई हज़ार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं ,बड़े बड़े देशो ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के आगे घुटने दिए,वहीं अगर भारत की बात की जाए तो भारत की कोरोना वायरस से निबटने की तैयारियों को लेकर अमेरिका से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन भी खूब तारीफ कर चुके हैं ।



इसी कड़ी में अब स्विट्जरलैंड भी आगे आया और बड़े ही अनोखे अंदाज में स्विट्जरलैंड ने कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर भारत की तारीफ कर डाली।



शुक्रवार को स्विट्जरलैंड ने भारत के सम्मान में स्विस आल्प्स के मैटर हॉर्न की पहाड़ी पर लेजर लाइट की मदद से भारत के तिरंगे को सजा दिया,इसकी तस्वीरे स्विट्जरलैंड में स्थित इंडियन एंबेसी ने ट्वीटर पर शेयर भी की हैं जिसमे एंबेसी द्वारा कहा गया है कि संकट की घड़ी में भारत ने सुपर पावर अमेरिका सहित हर देश की मदद की है। जिसके बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने भी अपने ट्वीटर एकाउंट पर रीट्वीट कर स्विट्जरलैंड द्वारा की सराहना का आभार व्यक्त किया।