हरिद्वार में बसों को संचालन तो हुआ पर स्टेशन में पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड परिवहन की बसें फिर से चलने लगी है। हरिद्वार के रोडवेज बस स्टैंड पर पहले दिन काफी सन्नाटा नजर आया। हालांकि सरकार ने बसों में 50 फीसदी यात्रियों को ही यात्रा करने की गाइडलाइन जारी की है। वहीं बसों का संचालन होने के बाद यात्रियों की संख्या में कमी देखी गई।हरिद्वार बस स्टैंड के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही मास्क पहने हुए व्यक्ति को ही बस स्टैंड परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा बसों में एक सीट पर एक ही व्यक्ति को बैठाया जा रहा है। पहले दिन हरिद्वार बस स्टैंड से देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की, मंगलौर और भगवानपुर के लिए बसें चलाई गई।यात्रियों का कहना है कि काफी दिनों बाद सरकार ने बस चलाने की छूट दी है, जोकि प्रशंसा योग्य है. प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइस का पालन करते हुए ही वे बसों में यात्रा कर रहे हैं।