हल्द्वानी ब्रेकिंग: अब नपेंगे ऊर्जा विभाग के अधिकारी,कमल की मौत पर त्रिवेंद्र सरकार ने जारी किए जांच के आदेश

हल्द्वानी में हुए हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से टेढ़ी पुलिया निवासी कमल रावत के जिंदा जलने के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऊर्जा सचिव राधिका झा को पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच करने के निर्देश दिए हैं कमल रावत की साइकिल के ऊपर हाईटेंशन के तार गिरने को विद्युत विभाग की लापरवाही मानी जा रही है जिस पर सीएम ने गहरा दुःख व्यक्त किया है साथ ही सीएम ने इस मामले में ज़िम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।ऊर्जा सचिव राधिका झा ने भी मृतक कमल रावत के परिजनों के लिए अपनी संवेदना प्रकट की और सीएम के निर्देशों के बाद उच्च स्तरीय अधिकारी और मुख्य अभियंता को जांच अधिकारी नामित कर रिपोर्ट मांगी है।अधिशासी अभियंता ग्रामीण अमित आंनद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर प्रथमदृष्टया रिपोर्ट में एसएसओ की लापरवाही सामने आई है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।वही मृतक कमल रावत के परिवार को तत्काल चार लाख का मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए है हालांकि विद्युत विभाग जब मृतक के घर 80 हज़ार रुपये मुआवजे के तौर पर लेकर पहुंचे तब मृतक परिवार और रिश्तेदारों ने उन पैसों को लेने से मना कर दिया विद्युत विभाग द्वारा बाकी की 3 लाख 20 हज़ार की रकम जल्द देने की भी बात की थी,फ़िलहाल परिजनों में विद्युत विभाग की लापरवाही पर रोष व्याप्त है ।