हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल में प्लाज़्मा थेरेपी के लिए मिला लाइसेंस

नैनीताल जिले में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्लाज़्मा थेरेपी को अब हरी झंडी मिल गयी है यानी प्लाज़्मा थेरेपी के लिए अस्पताल को लाइसेंस मिल गया है ।प्लाज़्मा थेरेपी से इलाज शुरू होने के कुछ ही दिन बाद प्लाज़्मा थेरेपी को लाइसेंस ना होने की वजह से बन्द कर दिया था जबकि प्लाज़्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित पुलिस उपनिरीक्षक और एक अन्य कोरोना संक्रमित का इलाज किया गया था जिससे दोनों की हालत में सुधार हुआ था लेकिन लाइसेंस ना होने के चलते प्लाज़्मा थेरेपी पर आपत्ति जताई गई और इसे तत्काल बन्द कर दिया गया,दो दिन पूर्व ही ब्लड बैंक की ओर से औषधि निरीक्षक को रिपोर्ट भेजी गई जिसके बाद शुक्रवार को औषधि निरीक्षक ने निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया।

एसटीएच से मिली जानकारी के मुताबिक प्लाज़्मा दान करने के करीब 98 इच्छुक लोगों की एक लिस्ट मेडिसीन विभाग को भेजी गई है,ज़रूरत पड़ने पर इन सभी से संपर्क किया जाएगा और गंभीर कोरोना संक्रमितों को प्लाज़्मा थेरेपी द्वारा बेहतर इलाज मुहैया करवाया जाएगा।