यूं तो भारत मे ऐसे कई मंदिर है जहाँ स्त्री पुरुष को लेकर भेदभाव चलता है अक्सर ऐसे मंदिर का प्रबंधन विवादों में भी घिरता नज़र आया है जैसे शनि शिंगणापुर, सबरीमाला, त्रयंबकेश्वर, महालक्ष्मी मंदिर इत्यादि लेकिन भारत के उत्तराखंड में एक ऐसा मंदिर भी है जहां अगर स्त्री के प्रवेश करने की मनाही है तो पुरुष भी उस मंदिर में प्रवेश नही कर सकता।जी हाँ इस मंदिर में किसी भी श्रद्धालु के अंदर जाने की अनुमति नही है। ये मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में देवाल नामक ब्लॉक में वाण नाम की एक जगह पर स्थापित है,इस मंदिर को लाटू मंदिर के नाम से जाना जाता है ये मंदिर पूरे उत्तराखंड में विख्यात है।इस मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति बड़े से बड़े वीआईपी को भी नही है ।