उत्तरप्रदेश : कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लखनऊ में लगा नाईट कर्फ्यू 15 अप्रैल तक सभी सरकारी गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान महाविद्यालय बन्द

उत्तर प्रदेश में 500 से ज़्यादा कोरोना केसेस वाले 13 ज़िलों में ज़िलाधिकारी को अधिकार दिए गए हैं कि वो चाहें तो रात में सड़कों पर आवाजाही बन्द कर सकते हैं. इसके बाद लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते प्रशासन ने ये कदम उठाया है कल से लखनऊ में नाइट कर्फ़्यू लागू कर दिया। जो कि आगामी 15 अप्रैल तक रात नौ से सुबह 6 बजे तक रहेगा और आवाजाही प्रतिबंधित होगी।


जिला मजिस्ट्रेट ने लखनऊ में तत्काल प्रभाव से दिनांक 15 अप्रैल 2021 तक चिकित्सा, नर्सिंग एवम् पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़ कर समस्त सरकारी, गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान बंद करने के आदेश दिए हैं. हालांकि इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षाएं / प्रैक्टिकल कोविड 19 प्रोटोकॉल का कठोरता से अनुपालन करते हुए आयोजित किए जा सकेंगे।