ऑक्सीजन मारामार : ऑक्सीजन के लिए पति को लेकर भटकती रही पत्नी ऑटो में ही देने लगी अपने मुँह से पति को सांस नही पसीजा किसी का भी दिल पति की हुई मौत

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की जो भयावह तस्वीरें इनदिनों सामने आ रही है वो विचलित करने वाली है ।देश मे ऑक्सीजन की क़िल्लत से मरीजो की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।उत्तरप्रदेश के आगरा में भी एक ऐसी ही विचलित और झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई है जिसे देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ जायें।एक महिला आगरा में अपने पति को ऑटो में लेकर अस्पतालों के चक्कर काटती रही लेकिन कहीं भी ऑक्सीजन नही मिली पति की बिगड़ती हालत को देखकर पत्नी ने खुद ही अपने मुँह से पति को सांस देना शुरू कर दिया लेकिन असहाय पत्नी पति की जान नही बचा पाई। 


जानकारी के मुताबिक आगरा के आवास विकास सेक्टर 7 की रहने वाली रेणु सिंघल अपने संक्रमित 47 वर्षीय पति रवि सिंघल को लेकर शहर सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज लेकर आई इससे पहले भी रेणु आगरा के कई अस्पतालों के चक्कर काट  चुकी थी,कही भी रेणु को पति के लिए एम्बुलेंस नही मिली हर अस्पताल में जाकर वो गिड़गिड़ाती रही कहती रही कि मेरे पति को भर्ती कर लो वरना वह मर जायेंगे लेकिन किसी का दिल नही पसीजा।सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही पति की सांस घुटने लगी पत्नी बार बार पति को अपने मुंह से सांस देती रही लेकिन कुछ देर बाद डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया।महिला चीखती रह गयी लेकिन तब तक पति की जान जा चुकी थी।इस मार्मिक घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो चीखती चिल्लाती रही लेकिन किसी अस्पताल में उसके पतिको  भर्ती नही किया गया पति को बचाने की जुगत मे पत्नी ने मुँह तक से सांस दी लेकिन उसकी ये कोशिश नाकाम रही ।


गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के आगरा में ही नही बल्कि ऐसा देश के कई राज्यो में हो रहा है देश मे आपातकाल की स्थिति बन चुकी है लोग ऑक्सीजन की कमी से मौत के मुँह में जा रहे हैं।