74 ट्रेनों किया गया रद्द, बालेश्वर रेल हादसे के बाद किया गया रुटों में बदलाव। 

74 trains cancelled, routes changed after Baleshwar train accident.

 

74 ट्रेनों को मंगलवार को एक बार फिर बुधवार तक के लिए रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार को ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद बालेश्वर रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों का रुट बदला गया है। बालेश्वर रेलवे के अनुसार, ट्रैक के मरम्मत को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। इससे पहले सोमवार को भी 11 ट्रेनें रद्द की गईं थीं और दो ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया था। इससे पहले सुबह में कुछ ट्रेनें इस रूट से गुजरी थीं लेकिन उनकी गति 20 रखी गई थी। बालेश्वर के बाहानगा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में हुई मौतों में से 40 लोगों की मौत करंट लगने से हुई है। ट्रेन हादसे की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद सैकड़ों शव पटरियों और डिब्बों पर पड़े मिले। कई शवों पर चोट के निशान पाए गए जबकि 40 शवों पर चोट के कोई निशान नहीं थे इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि इनकी मौत करंट लगने से हुई। दुर्घटना के बाद बिजली के तार ट्रेन के डिब्बे पर गिरने से ऐसा हुआ।