अधिवक्ता की आईडी अफगानिस्तान में हैक, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

Advocate's ID hacked in Afghanistan, revealed in police investigation

रूड़की: शिक्षा नगरी में अफगानिस्तान का एक नया कनेक्शन सामने आया है। यहां के एक अधिवक्ता की आईडी अफगानिस्तान में हैक हुई थी। ये बात पुलिस की जांच में सामने आई है। जिसने सबके होश उड़ा कर रख दिए, फिलहाल पुलिस गम्भीरता से जांच में जुटी हैं।

बता दें कि रूड़की के अधिवक्ता की शिकायत पर जांच कर रही रूड़की पुलिस के मुताबिक़ अधिवक्ता की फेसबुक आईडी, अफगानिस्तान में हैक हुई थी। अधिवक्ता अनुज कपिल ने रूड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस में 12 अगस्त 2021 को शिकायत कर जांच की मांग की थी। पुलिस ने जांच की तो रूड़की के अधिवक्ता अनुज कपिल की फेसबुक आईड़ी अफगानिस्तान में हैक हुई पाई गई। 

उक्त मामला रूड़की की कोतवाली गंगनहर के पश्चिमी अम्बर तालाब मोहल्ले का है। पुलिस के मुताबिक़ रूड़की के अधिवक्ता अनुज कपिल की आई डी हैक की गई थी। शिकायत पर गंगनहर पुलिस ने इंटरपोल के निदेशक से जांच के लिये सम्पर्क किया, तो यह जानकारी मिली कि अधिवक्ता की आईडी को अफगानिस्तान में हैक किया गया था। पुलिस द्वारा मामले की जांच गम्भीरता से की जा रही है।