नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां लड़ाकू सुखाई-30 और मिराज-2000 के क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो ये हादसा मुरैना के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही वायुसेना, जिला और पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।
ग्रामीणों के मुताबिक प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन भी है। बताया जा रहा है कि फाइटर जेट ने आगरा से उड़ान भरी थी।