बड़ी खबरः फिर भूकंप के झटकों से डोली हिमाचल प्रदेश की धरती! चंबा जिले के तमाम इलाके हिले, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

Big news: Earthquake shakes Himachal Pradesh again! All areas of Chamba district shook, people came out of their houses in panic

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार रात को एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। खबरों के मुताबिक भूकंप का केंद्र चंबा ज़िले का चुराह था। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी ग्ई। इस भूकंप का असर चंबा ज़िला के आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला। भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर बताई गई है। लिहाजा मध्य रात्रि आए इस भूकंप से चंबा के कई क्षेत्रों में लोग गहरी नींद से भी जागे। कई जगह घरों से बाहर भी निकले। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश सहित हिमालयी क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। अधिकतर मामलों में तीव्रता अधिक दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी 16 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र मंडी का जोगिंदर नगर रहा था, जिसकी तीव्रता 4.1 रिएक्टर पैमाने पर रही थी।