बड़ी खबरः अमेरिका के कैलिफोर्निया में फायरिंग! दस लोगों की मौत की खबर, चाइनीज न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुई घटना

Big news: Firing in California, America! News of the death of ten people, the incident occurred during the Chinese New Year celebration

नई दिल्ली। अमेरिका से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां कैलिफोर्निया मास शूटिंग की घटना हुई है। खबरों की मानें तो इस फायरिंग में दस लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान रात साढ़े 3 बजे यह फायरिंग मोंटेरी पार्क इलाके में हुई। कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बताया गया है कि यह मामला रंगभेद से जुड़ा है। स्थानीय लोगों और एशियन कम्युनिटी के बीच हिंसा हुई। इसमें 17 साल का एक चीनी मूल का युवक भी मारा गया है। कुछ देर में पुलिस इस बारे में बयान जारी कर सकती है। ‘स्काय न्यूज’ ने लोकल अथॉरिटीज के हवाले से खबर दी है कि घटना के वक्त बहुत तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था, लिहाजा काफी देर तक तक तो ये ही समझ नहीं आया कि आतिशबाजी हो रही है या फायरिंग। कुछ देर बाद घायल लोगों को भागते देखा गया तब जाकर सच्चाई का पता चला। पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त कई हजार लोग मौजूद थे। इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। यहां दो दिन का फेस्टिवल चल रहा था। इसके पहले भी इस इलाके में लोकल व्हाइट सोसायटी और एशियन कम्युनिटी के बीच हिंसा हो चुकी है। पिछले साल एक ऐसी ही घटना में 5 लोग मारे गए थे।