बड़ी खबरः भारत से गुजर रहे ईरानी प्लेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप! भारत सरकार ने नहीं दी दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत, सुखोई ने एस्कॉर्ट कर सीमा से बाहर छोड़ा

Big news: There was a stir due to the information of the bomb in the Iranian plane passing through India! Government of India did not allow landing in Delhi, Sukhoi escorted it out of bounds

नई दिल्ली। भारत के एयरस्पेस से गुजर रहे ईरानी विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि उक्त विमान ईरान से चीन जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस ईरानी विमान ने दिल्ली और जयपुर में लैंिडंग की परमिशन मांगी थी, लेकिन भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी। बम की जानकारी मिलने के बाद इसकी निगरानी के लिए एयरफोर्स के सुखोई फाइटर जेट लगाए गए। इन फाइटर जेट्स ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। जेट्स ने इसे एस्कॉर्ट करते हुए भारतीय सीमा से बाहर छोड़ दिया। ईरानी विमान भारतीय एयरस्पेस से होता हुआ म्यांमार और फिर चीन की तरफ बढ़ गया।
जयपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने भास्कर को बताया कि विमान को जयपुर में उतारने के लिए पायलट ने जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से कोई संपर्क नहीं किया। उधर, जांच एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि कहीं ये फेक कॉल तो नहीं था। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दिल्ली ATC को महान एयर की फ्लाइट में बम का इनपुट लाहौर ATC से मिला था। इसके बाद, दिल्ली ATC ने पायलटों को जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने उड़ान जारी रखने का फैसला किया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार के मुताबिक, यह विमान (W581/IRM081) ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा है। यह विमान महान एयर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम की धमकी के बारे में सुबह 9:20 बजे एक कॉल आई थी। दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिकारियों को तुरंत अलर्ट पर रखा गया, लेकिन तकनीकी कारणों से अनुमति नहीं दी गई और विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया।