बॉलीवुड तड़का : लंबे अरसे बाद अमिताभ बच्चन फ़िल्म चेहरे में कविता पढ़कर बिखेरेंगे अपनी आवाज़ का जादू रिया चक्रवर्ती भी होंगी फ़िल्म में

Bollywood Tadka: After a long time, Amitabh Bachchan will spread the magic of his voice by reciting poetry in the film, Riya Chakraborty will also be in the film

बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी रॉयल पर्सनेलिटी और दमदार आवाज़ के लिए जाने जाते है कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने अपनी जादुई आवाज़ से लोगो को अपना दीवाना बनाया है।बिग बी के डाइलॉग आज भी लोगो की जुबां पर रहते है।कई फिल्मों में उन्होंने अपनी आवाज़ में गाना भी गाया है।उन गानों के फैन्स ही नही बल्कि बड़े बड़े निर्माता निर्देशक भी मुरीद हो चुके है।कई फिल्में ऐसी भी है जिनमे अमिताभ बच्चन दिखाई तो नही दिए लेकिन उनकी आवाज़ बैकग्राउंड में ज़रूर सुनाई दी है और कई फिल्मों में उन्होंने बैकग्राउंड कविताएं,और कहानी का सार तक पढा है। महज उनकी आवाज़ से ही फ़िल्म की बात ही कुछ और हो जाती है।काफी लंबे अरसे बाद अब बिग बी दोबारा अपनी अपकमिंग फिल्म "चेहरे"में कविता पढ़ते नज़र आएंगे। 


जी हां इसी वर्ष अप्रैल मई में चेहरे फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर विशाल शेखर ने prague में 107 म्यूजिशियन की मौजूदगी में फ़िल्म के टाइटल ट्रैक का आर्केस्ट्रल रेंडीशन रिकॉर्ड किया था ।अब इसी फिल्म के लिए बिग बी एक कविता पढ़ते नज़र आएंगे।फ़िल्म के प्रोड्यूसर आंनद पंडित ने मीडिया को बताया कि शेखर ने गजब की ट्यून कंपोज की है अब बिग बी इस ट्रैक में अपनी वौइस् का जादू बिखरते नज़र आएंगे।


गौरतलब है कि बिग बी का कविताओं के साथ गहरा नाता रहा है,उनके पिता हरिवंश राय बच्चन भारत के हिंदी महान कवियों में गिने जाते हैं। अमिताभ आज भी अपने पिता की रचनाओं को अक्सर सुनाया करते है।अपने पिता की मधुशाला को अमिताभ बच्चन सबसे ज़्यादा पसन्द करते है।यही नहीं बॉलीवुड फिल्म कभी कभी और सिलसिला में वे साहिल लुधियानवी और जावेद अख्तर जैसे महान शायरों की रचनाओं को पढ़ चुके हैं,अब यही कमाल बिग बी अपनी फिल्म चेहरे में फिर से दिखाने वाले है।इस फ़िल्म को फ़िलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने की चर्चा चल रही है,फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, इसके अलावा फिल्म में रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, अनु कपूर और रघुवीर यादव भी अहम रोल में नजर आएंगे,फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी कर रहे हैं।