मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुलपति ऑफ द ईयर के अवार्ड से डॉ अजीत कर्नाटक को किया सम्मानित उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त है डॉ कर्नाटक

Chief Minister Pushkar Singh Dhami honored Dr. Ajit Karnataka with the Vice Chancellor of the Year Award. Dr. Karnataka has a long list of achievements

गुरु का स्थान प्रत्येक मनुष्य के जीवन सर्वोपरि होता है गुरु ही जीवन का आधार ,सन्मार्ग पर चलने का ज्ञान देता है ।समाज को सही दिशा में ले जाने वाले प्रत्येक शिक्षक को आज का दिन समर्पित है।आज पूरा भारत शिक्षक दिवस मना रहा है।इस मौके पर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य के उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवन मे शिक्षा को ही अपना पहला कर्तव्य माना और ज्ञान रूपी सागर से ज्ञान का भंडार अपने शिष्यों को दिया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज प्रो.अजीत  कुमार कर्नाटक ,कुलपति वीर चन्द्र गढवाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार को कुलपति ऑफ दी ईयर के अवार्ड से सम्मनित किया गया।

कार्यक्रम तकनीकी विश्वविधालय, यूकोष्ट एवं दिव्य हिमगिरी  संस्था द्वारा आयोजित किया गया। उनका चयन इस सम्मान के लिए एक उच्च समिति द्वारा किया गया है। पंतनगर विश्वविद्यालय में कीट विज्ञान के प्रवक्ता के रूप अपना कैरियर प्रारम्भ करने वाले प्रो.कर्नाटक पंतनगर विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण , मुख्य कार्मिक अधिकारी, निदेशक अनुश्रवण रहे तथा एंटोमोलॉजी के विभागाध्यक्ष रहे तथा वानिकी के साथ-साथ दून विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे। प्रो.कर्नाटक कई पुरस्कार सम्मानित हो चुके हैं उनकी पांच पुस्तकें , 9बुक चैप्टर , 3लैब मैनुअल,15 शोधार्थी को पी-एचडी0 तथा 20 एमएससी थीसिस, 12 शोध परियोजना तथा 176 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं इसके साथ ही वह शोध प्रसार का कार्य भी कर चुके हैं।