महिला पहलवान के योन शोषण मामले में जल्द ही बडा निर्णय ले सकती है दिल्ली पुलिस। 

Delhi Police may take a big decision soon in the sexual exploitation case of a female wrestler.

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस जल्द कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। पांच दिनों से इस मामले में दिल्ली पुलिस की चुप्पी से माना जा रहा है, कि पुलिस जल्द कोई बड़ा निर्णय लेने जा रही है। तभी जांच संबंधी तथ्यों को अत्यंत गोपनीय रखा जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई ऐसी जानकारी पहलवानों को न मिल जाए जिससे वे फिर से आंदोलन तेज कर सकें और पुलिस अपनी रणनीति में पिट जाए।

 

सूत्रों की माने तो अब तक की जांच से दिल्ली पुलिस को कोई ठोस सुबूत नहीं मिलने पर पुलिस कभी भी अचानक केस बंद करने को लेकर कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट फाइल कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तब आरोपित बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिल जाएगी। वहीं, पीड़ित महिला पहलवानों को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों की मानें तो महिला पहलवान ने खुद काे नाबालिग बताकर बृजभूषण के खिलाफ पाक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कराया था उसके रोहतक स्कूल के जन्म प्रमाण से बालिग होने की पुष्टि हो गई है। इसकी भी अधिकारिक तौर पर दिल्ली पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है। उधर इस मामले को लेेकर पीड़िता के पिता ने मीडिया को जारी बयान में नाबालिग होने का ही दावा किया है।